– सदर प्रखंड के हरदी दुर्गा स्थान में मेला की सफलता को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक – 18 से 27 नवंबर तक रामचरित मानस पाठ पर आधारित रामलीला का होगा आयोजन सुपौल. सदर प्रखंड के हरदी दुर्गा स्थान में वीर लोरिक जयंती पर 15 दिवसीय लगने वाले मेला की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के सचिव देवेन्द्र प्रसाद यादव ने की. उन्होंने कहा कि इस बार लोरिक जयंती का शुभारंभ 5 नवंबर से होगा. लोरिक जयंती सह शक्तिपीठ वन दुर्गा स्थान का ऐतिहासिक महत्व है. इस स्थान में सालों पहले लोरिक से लेकर भगवान कार्तिक, गणेश, शिव-पार्वती, सरस्वती, लक्षमी, लोरिक, सती चैनिनया, बैंगठा चमार की भव्य मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार रामपुकार ठाकुर करते हैं. मेला कमेटी के वरीय सदस्य गोपाल क्रांति, प्रशम प्रकाश, रत्नेश कुमार, चन्द्रप्रकाश यादव आदि ने बताया कि 15 दिनों तक लगने वाले इस मेले में कई प्रकार की दुकानें सजती है. कहा कि मेला में जादूगर, झूला, मारुति सर्कस, ब्रेक डांस झूला, टावर झूला, नाव झूला आदि आकर्षक का केन्द्र होता है. कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर मेला में आदर्श आचार संहिता का ख्याल रखा जा रहा है. मेला के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कहा कि यहां वीर लोरिक की पूजा अराधना के लिए कोसी, सीमांचल से लेकर मिथिलांचल और नेपाल से श्रद्धालु आते हैं. उन्होंने कहा कि 18 से 27 नवंबर तक रामचरित मानस पाठ पर आधारित रामलीला होगा. इसके अलावा 19 व 20 नवंबर को कुश्ती, 27 व 28 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. बैठक में अरुण कुमार, जगदीश प्रसाद यादव, हृदय नारायण मुखिया, जीवन पाठक, मुन्ना चमन, सज्जन मुखिया, आलोक कुमार, शंकर कामत, सुनील कुमार बागड़ी, रितेश राणा, संजय कुमार, कृष्ष्णदेव साह, विनय मंडल, प्रभाष चन्द्र यादव, देवो, पप्पू कुमार, डॉ चन्द्रभाष, झोटन सादा, अशोक सादा, मो हबीब, मो कलीम, मुकेश राम, सुकेश राम, कैलाश राम, संजय राम, शिव नारायण मालाकार, किशोर मालाकार, अशोक मालाकार, दिगंबर मुखिया, संतोष साह, लाल पाठक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

