सुपौल : समाज को सुंदर व सुसज्जित बनाये जाने को लेकर सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित है. साथ ही इस कार्य में सामाजिक संस्था भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. मानव समाज को सर्वश्रेष्ठ बनाए रखने व हर इंसान के भीतर इंसानियत को बरकरार रखने के लिए जनसंख्या नियंत्रण अति आवश्यक है. बच्चों को बेहतर शिक्षा ,स्वास्थ्य, वातावरण सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भविष्य में देने के लिए छोटा परिवार का होना नितांत जरुरी है.
उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित व्यापार संघ के सभागार में रविवार को सामाजिक न्याय दिवस और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ चौघारा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार के द्वारा रचित नाटक छोटा परिवार खुशहाल परिवार तथा सृष्टि का मूल आधार है नारियां के मंचन के मौके पर उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ने कही. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.
साथ ही प्रदेश संयोजक डॉ कुमार ने उप विकास आयुक्त श्री कुमार को शील्ड व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. जबकि अन्य अतिथियों को संस्था के सदस्यों ने बुकें व शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में कलाकारों ने जनसंख्या नियंत्रण, स्वच्छता मिशन, महिला सशक्तिकरण आधारित कई गानों की प्रस्तुति दी. जहां हरेक प्रस्तुति पर लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों उत्साहित किया.