निर्मली : मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टेटिक दंडाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की परीक्षा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इसकी सूचना तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्मली के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डाॅ रामप्रसाद मेहता को दी गयी.
सूचना मिलते ही डाॅक्टरों की टीम ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर उनका उपचार प्रारंभ किया. डाॅ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि रक्तचाप में कमी आ जाने की वजह से तबीयत बिगड़ गयी थी. बताया कि श्री कुमार को समुचित दवा उपलब्ध करा कर उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है.