निर्मली (सुपौल) : थाना क्षेत्र स्थित नगर के बैंक ऑफ इंडिया रोड में आपूर्ति विभाग व पुलिस अधिकारियों के द्वारा छापेमारी उपरांत गिरफ्तार तीन लोगों को गुरुवार की सुबह न्यायिक हिरासत में बीरपुर जेल भेज दिया गया है. वहीं मामले को लेकर निर्मली थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 53/15 के अन्य सात नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरज आजाद के द्वारा थाना को दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर कालाबाजारी से संबंधित मामला दर्ज किया गया है. दर्ज कांड में मधुबनी जिले के अविमो गैस एजेंसी, परसा की मालिक अंजना वर्मा, व्यवस्थापक डब्ल्यू कुमार, शुभम गैस चूल्हा घर के संचालक शंभु राय, दो कार्यरत कर्मी क्रमश: नरेश कुमार नीरज, किसन पासवान, मकान मालिक रामलाल साह, अनमोल गैस चूल्हा घर के संचालक श्रवण कुमार यादव, मकान मालिक विनय सिंह, चार पहिया वाहन के मालिक महेश राम, चालक उमेश राम सहित कुल दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
जबकि दर्जनों गैस सिलिंडर, रिफिलिंग सामग्री, चार पहिया वाहन आदि को जब्ती सूची में शामिल किया गया है. थानाध्यक्ष राम प्रसाद राम ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार कांड संख्या 53/15 के सभी तीन लोगों को जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान जारी है.