सरायगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की रात नारायणपुर गांव के पास एक वाहन से 289 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नारायणपुर होकर एनएच 327 ए के रास्ते तस्कर पिकअप से शराब की खेप लेकर जाने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर बाद एक पिकअप को आते देखा गया. पुलिस ने पिकअप को रोककर तलाशी ली तो 289 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से ही पिकअप पर सवार तस्कर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के सूर्यसेन कॉलोनी वार्ड 34 निवासी सोमिया भखसी और दार्जिलिंग जिला के दार्जिलिंग थाना क्षेत्र के चंपासारी वार्ड 2 निवासी सुमन राय को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

