कुनौली पुलिस ने इंडो-नेपाल सीमा पर बैरिया घाट चेकपोस्ट के पास 183 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बैरिया घाट स्थित चेकपोस्ट पर नेपाल की तरफ से एक व्यक्ति आया. इस दौरान चेकपोस्ट पर पुलिस को देखते ही वह बोरा फेंककर फरार हो गया. पुलिस ने जब बोरा की तलाशी ली तो 183 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. बताया कि जब्त शराब को विधिवत प्रक्रिया कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

