छातापुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय घीवहा में एमडीएम चावल की चोरी और बरामदगी मामले में पुलिस व प्रशासन संलिप्तों पर कार्रवाई की जगह लीपापोती में लगी है. हैरानी इस बात कि है कि चावल चोरी और बरामदगी के 48 घंटे गुजरने को है.
Advertisement
मामले की लीपापोती में लगा है पुलिस प्रशासन
छातापुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय घीवहा में एमडीएम चावल की चोरी और बरामदगी मामले में पुलिस व प्रशासन संलिप्तों पर कार्रवाई की जगह लीपापोती में लगी है. हैरानी इस बात कि है कि चावल चोरी और बरामदगी के 48 घंटे गुजरने को है. परंतु शिक्षा विभाग एवं एमडीएम पदाधिकारी अब तक चोरी में संलिप्त […]
परंतु शिक्षा विभाग एवं एमडीएम पदाधिकारी अब तक चोरी में संलिप्त लोगों को चिह्नित भी नहीं कर पायी है. इस संदर्भ में मंगलवार को जब बीईओ रामनारायण मेहता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चोरी मामले की पुष्टि होने के बाद प्रखंड साधनसेवी से 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन मांगा गया था.
ताकि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. लेकिन साधनसेवी के द्वारा अभी तक प्रतिवेदन नहीं दिया गया है. बीईओ ने बताया कि सड़क जाम के दिन वे विद्यालय पहुंचे थे. जहां भंडार कक्ष के सत्यापन में एक बोरी चावल चोरी की पुष्टि हुई थी. प्रधानाध्यापक घनानंद झा सहित कई ग्रामीणों के बयान दर्ज करते हुए बरामद चावल को पुनः भंडार कक्ष में रख दिया गया था.
वहीं इस संदर्भ में साधनसेवी रूपेश कुमार ने पूछने पर बताया कि भंडार कक्ष का चाभी रसोइया के पास था जैसा कि प्रधानाध्यापक ने बताया है. चोरी में संलिप्त लोगों पर जिला स्तर से कार्रवाई होनी है. इसके लिए जांच प्रतिवेदन जिला एमडीएम प्रभारी को भेजा जायेगा. गौरतलब है कि बीते रविवार की रात विद्यालय के भंडार कक्ष का ताला खोलकर चावल चोरी की जा रही थी.
इसकी भनक लगते ही ग्रामीण जब विद्यालय परिसर पहुंचे तो चोर बरामदे पर चावल छोड़कर मौके से भाग निकला. बरामदे पर से ग्रामीणों ने एक बोरी चावल बरामद किया और इसकी सूचना तुरंत ही छातापुर थानाध्यक्ष और विभाग को दिया गया. लेकिन देर रात तक कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने सोमवार को करीब तीन घंटे तक एसएच 91 को जाम करते पुलिस व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement