18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित बालिका विद्यापीठ में चलाया गया सदस्यता अभियान

राघोपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिमराही राघोपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को गणपतगंज स्थित ललित बालिका विद्यापीठ स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया गया. जहां सैकड़ों छात्र छात्राओं ने अभाविप का सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता अभियान को नेतृत्व प्रदान कर रहे नगर मंत्री अरुण जायसवाल ने छात्र छात्राओं को […]

राघोपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिमराही राघोपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को गणपतगंज स्थित ललित बालिका विद्यापीठ स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया गया. जहां सैकड़ों छात्र छात्राओं ने अभाविप का सदस्यता ग्रहण किया.

सदस्यता अभियान को नेतृत्व प्रदान कर रहे नगर मंत्री अरुण जायसवाल ने छात्र छात्राओं को परिषद की सदस्यता दिलाते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की समस्या के लिए आवाज उठाती है तथा उसके समाधान को सुनिश्चित कर छात्र-छात्राओं के हितों की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयासों का असर है कि आज भारत के सभी शिक्षण संस्थान राष्ट्रवाद की ओर अग्रसर होकर छात्र-छात्राओं के भविष्य को संजोने का कार्य कर रहे है. विद्यार्थी परिषद विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर व्यवस्था तथा समुचित शिक्षा की व्यवस्था को सुनिश्चित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें