33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार गिरने से दो मवेशियों की मौत, सड़क जाम

सुपौल : कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित गोठ टोला वार्ड नंबर 15 में 11 हजार वोल्ट तार गिरने से दो मवेशी की मौत हो गयी. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग 327 ई को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा. जानकारी अनुसार कटैया गोठ निवासी राज […]

सुपौल : कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित गोठ टोला वार्ड नंबर 15 में 11 हजार वोल्ट तार गिरने से दो मवेशी की मौत हो गयी. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पिपरा-सुपौल मुख्य मार्ग 327 ई को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा. जानकारी अनुसार कटैया गोठ निवासी राज किशोर यादव के दरवाजे पर नाद में चारा खाने के लिए दो बैल दरवाजे पर बांधा हुआ था.

अचानक अपराह्न करीब 04 बजे उनके दरवाजे के ऊपर से गुजरी 11 हजार वोल्ट की तार बिजली के खंभे से टूटकर गिर गया. विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. बिजली विभाग की लचर व्यवस्था और पुरानी तार नहीं बदले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. डेढ़ घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे. सड़क जाम की सूचना अंचलाधिकारी पिपरा एवं थानाध्यक्ष पिपरा को दिया गया.
दोनों लोकसभा चुनाव की मीटिंग में जिला मुख्यालय में व्यस्त रहने के कारण करीब 5:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे एवं लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. इस बाबत पूछने पर अंचल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मरे हुए दोनों बैल की कीमत लगभग 35 हजार है. वेटनरी विभाग को इसकी सूचना दी गई है. बिजली विभाग से ही इसका मुआवजा दिया जायेगा. उनके द्वारा अभिलेख तैयार कर बिजली विभाग को मुआवजे के लिए लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें