33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी नव निर्माण मंच निकालेगा “लगान मुक्ति कोसी संवाद यात्रा”

26 मई को कुनौली में रेमन मैग्सेसे से सम्मानित डाॅ संदीप पाण्डेय करेंगे यात्रा को रवाना 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर बैरिया मंच पर प्रथम चरण की यात्रा का होगा समापन सुपौल : कोसी नव निर्माण मंच कोसी नदी के दोनों तटबंधों के बीच के किसानों से बालू व रेत बने खेतों, नदी […]

26 मई को कुनौली में रेमन मैग्सेसे से सम्मानित डाॅ संदीप पाण्डेय करेंगे यात्रा को रवाना

05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर बैरिया मंच पर प्रथम चरण की यात्रा का होगा समापन
सुपौल : कोसी नव निर्माण मंच कोसी नदी के दोनों तटबंधों के बीच के किसानों से बालू व रेत बने खेतों, नदी की बहती धाराओं की जमीन पर लगान (मालगुजारी) व सेस की वसूली के सवाल पर, “लगान मुक्ति कोसी संवाद यात्रा” निकालेगी. इस यात्रा की शुरुआत 26 मई को कुनौली (भारत-नेपाल सीमा के समीप) से दिन में 11 बजे से होगा. शुरुआत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेमन मैग्से से पुरस्कार से सम्मानित देश के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ संदीप पांडेय होंगे जो यात्रा को रवाना करेंगे.
यह यात्रा तटबंध के बीच के अनेक गांवों से होते हुए बैरिया मंच, सुपौल तक जायेगी. इस चरण की यात्रा का समापन पांच जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 03 बजे दिन में बैरिया मंच पर होगा. इसके पूर्व उसी दिन 11 बजे से 2 बजे “जलवायु परिवर्तन के दौर में कोसी और कोसी के लोग” विषय पर जनसंवाद कार्यक्रम भी आयोजित होगा. जिसमें देश के पर्यावरण पर कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे.
मालूम हो कि विगत 29 मार्च को लगान मुक्ति के सवाल पर ही मंच द्वारा सुपौल में एक जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने किया था और इसके पैनल में डॉ रवि चौपड़ा, भूतपूर्व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी व कैट के पूर्व सदस्य शंकर प्रसाद, नदी विशेषज्ञ व केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण मंत्रालय के एक्सपर्ट एडवायजरी ग्रुप के सदस्य दिनेश कुमार मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता मधुरेश के साथ जिला प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट शामिल थे.
इस जन सुनवाई में क्षेत्र के सैकड़ों किसान व कई संगठन के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की और अपनी बातें रखी. इसके बाद पैनल के सदस्यों ने कोसी तटबंध के बीच के लोगों के साथ किए जा रहे भेदभाव का उल्लेख करते हुए तत्काल लगान व सेस मुक्त करने का समर्थन किया. साथ ही सभी ने यह भी माना कि लोगों को आपसी मतभेदों को समाप्त कर कोसी की समस्या के लिए संगठित होना होगा. यह यात्रा उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कोसी नदी के तटबंधों के बीच रह रहे लोगों, कोसी समस्या के निराकरण में कार्यरत व्यक्तियों, संगठनों, संस्थाओं, नागरिक समूहों के साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधियों से संवाद कायम करने की एक छोटी शुरुआत है.
इस यात्रा में जगह-जगह जन संवाद कार्यक्रम, नुक्कड़ सभा, सभा, बैठक इत्यादि किया जायेगा. लगान की मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री को समर्पित ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराने के साथ ही ग्राम सभाओं व वार्ड सभाओं से लगान नहीं देने का प्रस्ताव भी पारित कराने की अपील भी की जायेगी. यात्रा की तैयारी के लिए पंचम भाई, रामचन्द्र यादव, शेखर झा, इन्द्रजीत, सिघेश्वर दहियार, हरिनंदन, धर्मेन्द्र, प्रमोद हरेराम, सत्यनारायन, कार्तिक कामती, अब्बास, रामनरेश कौशिकी, पूनम देवी, सोनी, गोपाल भारती, विनोद, सुरेश, कासिम, अलिमिद्दीन, निजाम,भीम सदा, संतोष, रामानन्द, पप्पू, नूर मोहम्मद, इनामुल, मनोज सदा, उदय, सुरेन्द्र, लालू चौरसिया, सचिन, बबलू इत्यादि लोग जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें