22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Food In Patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड

बदलते वक्त के साथ पटना शहर के स्ट्रीट फूड लवर्स की पंसद में भी बदलाव आया है, आज भी शहर के कई स्ट्रीट फूड कॉर्नर हैं, जहां लोगों की भीड़ देर रात तक जुटती है. आज हम आपको शहर के ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप बेहतरीन खाने के लुत्फ उठा सकते हैं.

Undefined
Food in patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड 8
पटना मार्केट का प्रसिद्ध है चाट व पाव-भाजी

पिछले कई साल से पटना मार्केट कॉर्नर पर चाट और पाव भाजी की दुकान लगती है. किसी जमाने में चाट व पाव भाजी के जायके का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते थे. अब भी यह दुकान बरकरार है, लेकिन पहले जैसी भीड़ अब यहां नहीं दिखती है. पर पटना मार्केट में खरीदारी करने आने वाले लोग एक बार यहां जरूर रुक कर चाट व पाव भाजी का आनंद लेते है.

Undefined
Food in patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड 9
फ्रेजर रोड के पनीर समोसा का कोई जवाब नहीं

फ्रेजर रोड स्थित रेडियो स्टेशन के कॉर्नर पर पिछले कई वर्षों से समोसे की फेमस दुकान है. यहां के पनीर समोसे व उसके मसाले के स्वाद ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. इधर से गुजरते हुये गरमा-गरम समोसे की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच ही लेती है.

Undefined
Food in patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड 10
एस पी वर्मा रोड में मिलती है लाजवाब कचौड़ी व चने की घुघनी

एस पी वर्मा वैसे के अंतिम छोर पर लगने वाली कचौड़ी की दुकान के पास लोगों की भीड़ रहती है. कचौरी की बेहतरीन स्वाद के साथ यहां चने की घुघनी मिलना लोगों को खासा पसंद आता है.

Undefined
Food in patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड 11
पटना सिटी में कचौड़ी के लिए जुटते हैं लोग

पटना सिटी के अशोक राजपथ स्थित सब्जी बाजार में नंदू जी का फेमस कचरी और कचौड़ी का दुकान है, जो वर्षों पुराना है. यहां खाने वाले शौकीनों का सुबह आठ से रात आठ बजे तक जमावड़ा लगा रहता है. युवा, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी इस दुकान की कचरी व कचौड़ी के दीवाने हैं.

Undefined
Food in patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड 12
मौर्या लोक में वर्षों पुरानी हैं कई दुकानें

जहां पहले मौर्या लोक कैंपस के अंदर ही आपको कई तरह के फूड कॉर्नर देखने को मिल जाते थे, लेकिन अब वे सभी कॉम्प्लेक्स के बाहर लंबी कतारों में स्टॉल्स लगते हैं. यहां पर सालों पुराने दुकानदार से लेकर इसी महीने शुरु करने वाले फूड कार्ट मौजूद हैं. यहां आपको चाइनीज, चाट, आइसक्रीम, मोमो, फालूदा, गोलगप्पे, चाट, रोल, सैंडविच, लिट्टी चोखा आदि के कॉर्नर देखने को मिल जायेगा. यहां पर शाम चार बजे से देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है.

Undefined
Food in patna: पटना में चाट से कचौड़ी तक, जानिए कहां मिलता है सबसे अच्छा स्ट्रीट फूड 13
मरीन ड्राइव पर मिलता है बिहार के हर जायके का स्वाद

पिछले साल शुरू हुए ‘मरिन ड्राइव’ के पास शाम चार बजे से देर रात तक कई फूड कार्ट लगी रहती हैं, जिसके ज्यादातर संचालक युवा हैं. यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ चीजें मौजूद हैं. बिहार के हर जायके का स्वाद यहां चखने को मिल जायेगा. यही वजह है कि मरीन ड्राइव पर फैमिली के साथ-साथ युवा अपने दोस्तों के साथ लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने आते हैं. यहां दोनों साइड करीब सैकड़ों ऐसी दुकान है, जहां खान पान की चीजें मिलती है. यहां आम दिनों में भीड़ तो होती ही है, वीकेंड पर नजारा बिल्कुल इतर होता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel