32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: लखीसराय का इनामी हार्डकोर नक्सली सुभाष साव नालंदा में धराया, पुलिसकर्मियों को कर लिया था अगवा

Bihar Naxalite News: जमालपुर एसटीएफ ने लखीसराय के रहने वाले एक हार्डकोर नक्सली को नालंदा से गिरफ्तार किया. नक्सली सुभाष साव पर 50 हजार रुपये का इनाम तक घोषित था. वह तीन पुलिसकर्मियों के अपहरण समेत कई गंभीर मामलों में आरोपित था.

Bihar Naxalite News: बिहार में एसटीएफ ने एक और इनामी नक्सली को पकड़ने में सफलता हासिल की है. लखीसराय निवासी 50 हजार का इनामी नक्सली सुभाष साव उर्फ सुभग साव को गिरफ्तार कर लिया गया. जमालपुर एसटीएफ ने इसे पकड़ा है. संदेह के आधार पर सुभाव साव को नालंदा से की गयी. जिससे कजरा थाना में जब पूछताछ किया गया तो इसकी पूरी हकीकत सामने आ गयी. पुलिसकर्मियों के अपहरण समेत कई गंभीर मामलों में ये अभियुक्त है.

लखीसराय निवासी नक्सली की नालंदा से गिरफ्तारी

जमालपुर एसटीएफ के हाथ एक बड़ी सफलता तब लगी जब उसने एक वांटेड नक्सली को धर दबोचा. लखीसराय जिले के कजरा थानाक्षेत्र के खैरा गांव का रहने वाला नक्सली सुभाष साव उर्फ सुभग साव एक हार्डकोर नक्सली है और उसपर 50 हजार रुपये का इनाम तक घोषित है. नालंदा में उसे संदेह के आधार पर एसटीएफ ने धर दबोचा और कजरा थाना लेकर आई. जहां नक्सली से पूछताछ की गयी.

सुभाष साव पर कई गंभीर मामले दर्ज

पूछताछ के दौरान एसटीएफ को पता चला कि वो एक हार्डकोर नक्सली है और उसपर इनाम तक रखे गये हैं. सुभाष साव पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, 2010 में कजरा थानाक्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ और चार पुलिसकर्मियों के अपहरण मामले में वह नामजद अभियुक्त है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गयी थी. कजरा थाने में केस संख्या 33/10, 19/14, 22/14 में वो वांटेड है. जबकि चानन थाना में दर्ज केस संख्या 33/13 व 34/13 में भी वह वांटेड है. धनबाद- पटना इंटरसिटी पर हमला करने के मामले में ये आरोपित रहा है.

Also Read: बिहार में शुरू हुआ शीतलहर का दौर, भागलपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी कम
काफी समय से फरार चल रहा था नक्सली

बता दें कि गिरफ्तार नक्सली सुभाष साव का चचेरा भाई और भतीजा भी हार्डकोर नक्सली है जिसे पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था. नक्सली सुभाष साव काफी समय से फरार चल रहा था और इसकी गिरफ्तारी से पुलिस व स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें