9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमान अछि हमरा, हम छी मिथिला कए…, मिथिला महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में झूमे दर्शक

मिथिला महोत्सव के अवसर पर रविवार को देर शाम उद्घाटन सत्र के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम में बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट शशिकांत पेडवाल ने अमिताभ बच्चन के अंदाज में स्टेज पर परफॉर्मेंस कर कार्यक्रम में आये दर्शकों का मनमोह लिया.

मधुबनी. मिथिला महोत्सव के अवसर पर रविवार को देर शाम उद्घाटन सत्र के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम में बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट शशिकांत पेडवाल ने अमिताभ बच्चन के अंदाज में स्टेज पर परफॉर्मेंस कर कार्यक्रम में आये दर्शकों का मनमोह लिया. रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे… गीत को अमिताभ बच्चन की आवाज में गाकर दर्शकों का मन मोह लिया.

एसडीओ अश्विनी कुमार के साथ हुआ केबीसी का खेल

दर्शकों की मांग पर सदर एसडीओ अश्विनी कुमार के साथ केबीसी की नकल को भी लोगों ने खूब सराहा. शशिकांत पेडवाल ने आमिताभ बच्चन के शोले, अग्निपथ, शहंशाह, दीवार सहित कई फिल्मों के डायलॉग सुनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट पूजा चटर्जी ने अपनी मधुर गीतों से दर्शकों की वाह वाही लूटी. दमा दम मस्त कलंदर…., याद आ रहा तेरा है, तेरा प्यार… बचना ए हसीनों, लो मैं आ गई…. जैसे सुपरहिट गानों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.

कुंज बिहारी मिश्र के गीत पर झूम उठे श्रोता

मैथिली गायक कुंज बिहारी मिश्र ने एक के बाद एक बेहतरीन गीत गाकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने मैथिली भाषा मे पछवा बहइयै, मच्छर कटईयै…., गुमान अछि हमरा, हम छी मिथिला कए…. गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में अर्जुन राय एवं समूह,लोक गायिका नीतू नवराति, निशिता झा, स्टैंड अप कॉमेडियन व जॉकी विजेता चंदेल ने भी अपने प्रदर्शन से चार चांद लगाया.

ये रहे मौजूद 

सांस्कृतिक कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, विधायक विनोद नारायण झा, अरुण शंकर प्रसाद, जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार, डीडीसी विशाल राज, एसडीओ अश्विनी कुमार, भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, शीतलाम्बर झा सहित दर्जनों गणमान्य लोग व सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel