सीवान. महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिहौता बंगरा गांव में रविवार की देर शाम सर्पदंश से चंदेश्वर राम की पत्नी राजकाली देवी की मौत हो गई. चंदेश्वर राम ने बताया कि मेरी पत्नी खाना बनाने के लिए घर के पीछे ईंट पर रखे जलावन को लाने गई थी. जहां वह जलावन उठा रही थी .तभी सांप ने हाथ में डस लिया. इलाज के लिए महाराजगंज अस्पताल में भर्ती कराया .चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि इस दौरान उनकी मौत हो गई. इधर जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी की परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. डेढ़ महीने पहले पुत्र की हुई थी मौत चंदेश्वर राम ने बताया कि मुझे दो पुत्र था और दो पुत्रियां हैं. 10 वर्ष पहले एक पुत्र की मौत हो गई जबकि दूसरा पुत्र की मौत डेढ़ महीने पहले हो गई. मेरी पत्नी राजकली देवी दाई का काम करके घर का पालन पोषण करती थी. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ वर्ष पहले वे भी पोलियो का शिकार हो गये .जिस कारण मैं कुछ कर नहीं पाता हूं .अब घर में दो बेटियां ही बची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

