39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गेहूं व दलहन की कटाई ठप, लॉकडाउन के चलते नहीं मिल रहे मजदूर

गेहूं व दलहन की कटाई ठप, लॉकडाउन के चलते नहीं मिल रहे मजदूर फ़ोटो-6. तैयार गेहूं की फसल – फसल बर्बाद होने के कगार पर, किसान चिंतित- किसानों ने कहा 14 अप्रैल तक गेहूं कटने की नहीं है संभावनासीवान. कोरोना वायरस की मार अब किसानों की फसलों पर भी पड़ने लगी है. गेहूं सहित तेलहन […]

गेहूं व दलहन की कटाई ठप, लॉकडाउन के चलते नहीं मिल रहे मजदूर फ़ोटो-6. तैयार गेहूं की फसल – फसल बर्बाद होने के कगार पर, किसान चिंतित- किसानों ने कहा 14 अप्रैल तक गेहूं कटने की नहीं है संभावनासीवान. कोरोना वायरस की मार अब किसानों की फसलों पर भी पड़ने लगी है. गेहूं सहित तेलहन व दलहन की फसल पक कर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन, लॉकडाउन के कारण किसान अपनी फसलों को काट नहीं पा रहे हैं. पक्की हुई फसलों को काटने के लिए किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे हैं.

साथ ही किसानों को लॉकडाउन के दौरान निकलने का भय सता रहा है. इससे किसान काफी परेशान है. किसानों ने कहा कि इस समय गेहूं की फसल काटने का सही समय है. सदर प्रखंड, प्रखंड के बलेथा, धनौती आदि गांव के किसानों ने प्रशासन से इस संकट का समाधान करने की गुहार लगायी है और इसे लेकर किसान काफी चिंतित बने हुए है.किसानों ने बताया-14 अप्रैल तक फसल कटने की नहीं है संभावनाकिसानों ने कहा कि गेहूं की फसल पककर तैयार है. लेकिन प्रशासन की वजह से मजदूर फसल काटने को कतरा रहे हैं. आंधी पानी का समय आ चुका है ऐसे में पके हुए फसल बर्बाद होने के कगार पर हैं.

रबी फसल की कटाई नहीं होने से फसल नुकसान की संभावना व्यक्त की जा रही है. किसानों का कहना है कि अभी रबी फसल की कटाई का मुख्य समय है. किसानों ने बताया कि मक्के की फसल बर्बाद हो रही है. किसानों ने बताया कि मक्के की फसल भी बिना खाद पानी के बर्बाद हो रही हैं. लॉकडाउन में खाद की दुकान खोलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है. खाद के दुकान बंद होने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है, लेकिन कुछ दुकानदार इस बंदी का गलत फायदा उठा कर किसानों का आर्थिक शोषण कर महंगे कीमत पर यूरिया बेच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें