Video Siwan, अरविंद कुमार सिंह: सिवान के जीरादेई थाना के डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुअनि और चालक का पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में आर्केस्ट्रा में नर्तकी संग डांस करते हुए एक वीडियो प्रसारित हो रहा है. इसके सूचना जैसे ही एसपी को मिली उन्होंने मामले की जांच कर पुअनि विनोद कुमार को निलंबित कर दिया. चालक रूपेश कुमार सिंह को प्रतिकूल टिप्पणी के साथ ईआरएसएस पटना वापस किया गया है. मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दस मई को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दो व्यक्ति जो पुलिस वर्दी में थे उनका शादी समारोह में शामिल होकर नर्तकी संग डांस का वीडियो प्रसारित हुआ था.
क्या बोले एसपी
एसपी अमितेश कुमार ने बताया, “मेरे निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू चंदन कुमार द्वारा उक्त प्रसारित वीडियो की जांच एवं सत्यापन की गई. जांच के क्रम में दोनों व्यक्तियों की पहचान जीरादेई थाना के डायल 112 पर प्रतिनियुक्ति पुअनि विनोद कुमार एवं चालक रूपेश कुमार सिंह के रूप में की गई. जिनके द्वारा दिनांक आठ मई को अपने कर्तव्य पथ से अनुपस्थित होकर पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में आर्केस्ट्रा देखने का कार्य किया जा रहा था. इस संबंध में मेरे द्वारा पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार को किए गए कृत्य, अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना, मनमानेपन के परिचायक हेतु तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवनयापन भत्ता पर निलंबित किया गया. साथ ही चालक रूपेश कुमार सिंह को प्रतिकूल टिप्पणी के साथ ईआरएसएस पटना वापस किया गया.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका
इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार