प्रतिनिधि, पचरुखी. प्रखंड में जमीन सर्वे का काम जोर पकड़ चुका हैं. परंतु लोगों में सर्वे के प्रति जागरूकता का अभाव दिख रहा हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के कानूनगो विकास कुमार पासवान व स्थानीय मौजा के अमीन शशि शेखर ने प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के कई गांवों के वार्डों में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर सर्वे संबंधित कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी. बताया कि सभी लोग जिनके पास जो भी जमीन संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हैं, उसे ऑनलाइन अपलोड करवा दें और छायाप्रति अमीन को दें या फिर सर्वे कार्य से जुड़े अमीन के पास ऑफलाइन ही जमा करवा दें. उन्होंने कहा क़ि भू-दान पेपर, खतीयान, केवाला, रजिस्ट्री पेपर, बंदोबस्ती पेपर समेत अन्य किसी भी प्रकार के उपलब्ध कागजात के साथ जल्द से जल्द जमा करें. किसी भी प्रकार के कागजात नहीं होने पर भी यदि जमीन पर आपका कब्जा हैं तों आप जमीन का खाता नंबर, सर्वे नंबर के साथ फॉर्म 2 भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें. स्थानीय स्तर पर सरपंच- मुखिया क़ी उपस्थिति में सभी पारिवारिक सदस्यों द्वारा सहमति से बने प्रपत्र पर भी सबकी उपस्थिति में विचार करने का प्रयास किया जाएगा. सभी जमीन मालिकों कों रैयत के नाम के बाद से सादें पेपर पर स्व हस्तांतरित वंशावली स्वयं तैयार करना हैं. कानूनगो विकास कुमार पासवान ने बताया कि गोपालपुर मुखिया ध्रुवशंकर सिंह के अनुरोध पर उनके पंचायत के वार्ड संख्या 10-11-12-13-14 में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें सर्वे कार्य में लगने वाले कागजातों, प्रक्रिया व तरीके के बारे में समझाया गया. इस बैठक में अंकित कुमार सिंह, सत्यम गुप्ता के अतिरिक्त सभी वार्डो के वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

