9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

प्रखंड के डुमरा फीडर के कर्मचारियों की उदासीनता और अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बिजली कंपनी के एसडीओ व जेई प्रकाश कुमार सिंह के खिलाफ लोगों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों पर उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाए है.

लकड़ी नबीगंज. प्रखंड के डुमरा फीडर के कर्मचारियों की उदासीनता और अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. बिजली कंपनी के एसडीओ व जेई प्रकाश कुमार सिंह के खिलाफ लोगों ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों पर उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाए है. ग्रामीणों का कहना है कि एसडीओ एवं जेइ का रवैया बेहद असहयोगात्मक है. जब भी फोन किया जाता हैं, तो फोन रिसीव नहीं होता है. शाम पांच बजे के बाद, जब बच्चे पढ़ाई के लिए तैयारी करते हैं, तब बिजली काट दी जाती है. रात 11 बजे से घंटों लाइट गुल रहती है, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. ग्रामीणों का कहना था कि आपूर्ति सही नहीं की गई तो आंदोलन और तेज होगा. दुर्गा पूजा में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए तैनात किये गये कर्मी प्रतिनिधि, महाराजगंज. नवरात्र को लेकर शहर से लेकर गांव तक निर्वाध बिजली आपूर्ति व सुरक्षा को लेकर बिजली कंपनी ने सभी पूजा पंडालों के समीप बिजली कर्मियों की तैनाती की है. इसके अलावे सभी कनीय अभियंताओं को शहर व ग्रामीण इलाके में पूजा पंडालों के समीप पेट्रोलिंग करने को कहा गया है. मेला के दौरान बिजली से कोई अप्रिय घटना न हो इसको लेकर महाराजगंज डिवीजन के सभी पावर सब स्टेशन में तैनात बिजली कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महाराजगंज में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें 24 घंटे बिजली कर्मियों की तैनाती की गई है. दुर्गा पूजा स्थल का बिजली कर्मियों ने किया निरीक्षण महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा स्थलों का बिजली कंपनी के कनीय विद्युत अभियंता आशीष रंजन सहित अन्य कर्मियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान सभी कर्मी थाना रोड़, शहीद स्मारक चौक, बांटा मोड़, राजेंद्र चौक, नाखास चौक व पकवाईनार स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर पहुंचे व कमेटी के सदस्यों को इससे जुड़े दिशा-निर्देश दिये. जेइ ने बताया कि दशहरा मेले के दौरान तमाम वैसे स्थलों वैसे स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel