प्रतिनिधि, बसंतपुर.सोमवार की शाम पुलिस ने दो जगहों से 90 पीस टेट्रा पैक शराब के साथ एक धंधेबाज एवं 15 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना पर एएसआई अजीत कुमार ने धनौवा सेमरा टोला व बसाव टोले नगरी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान धनौवा सेमरा टोला में पुलिस को देख भाग रहे गांव के ही नीतीश कुमार को पुलिस ने दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास विदेशी शराब का 90 पीस टेट्रा पैक बरामद हुआ. उसके बाद पुलिस टीम बसाव टोले नगरी पहुंची तो पुलिस जीप को देख एक व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस ने पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास तीन पॉलीथिन में रखा 15 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों धंधेबाजों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया है. 51 लीटर देसी शराब बरामद भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 51 लीटर देसी शराब बरामद किया. इस संबंध में पीएसआई छपित चौबे के आवेदन पर सोमवार को दो धंधेबाज मोहन चौधरी और इंद्रजीत कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

