23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के डीएवी गेट के समीप शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो बाइक को जब्त कर लिया. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के डीएवी गेट के समीप होते हुए दो बाइक शराब की खेप लेकर आ रहा है.

प्रतिनिधि,सीवान. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के डीएवी गेट के समीप शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो बाइक को जब्त कर लिया. मामले में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के डीएवी गेट के समीप होते हुए दो बाइक शराब की खेप लेकर आ रहा है. सूचना पर उत्पाद थाना के सअनि बिकेश कुमार राय ने जांच शुरू की. जांच के दौरान डीएवी गेट के पास दो बाइक आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया. जांच के दौरान दोनों बाइक से 16.920 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी प्रवीण कुमार चौधरी व सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी आदित्य कुमार है. दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया. बताया कि तस्कर से पूछताछ कर उसे भी जेल भेज दिया गया. वहीं उनकी निशानदेही पर अन्य की भी जांच हो रही है. बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. विगत दो दिनों में उत्पाद विभाग द्वारा 24 शराबियों व तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 58 लीटर अवैध देसी शराब एवं 38.520 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. बताया कि तीन दो पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel