प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के चुपचुपवा गांव में दो पट्टीदारों के बीच वर्षो से चल रहे भूमि विवाद को लेकर रविवार की सुबह रवि राम और आदित्य राम के बीच जमकर मारपीट हो गया. घटना के बाद दोनों पक्ष इलाज के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां घायलों का घायलों का इलाज चल रहा था. पांच घंटे बाद रेफरल अस्पताल में ही दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद दुबारा भिड़ंत हो गयी. दोनो पक्ष एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाने लगा. अस्पताल परिसर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गयी. डायल 112 की महिला सिपाही ब्यूटी कुमारी आगे बढ़कर बीच बचाव करने लगी. तब तक थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद मामला शांत हुआ. घायलों में मोहन राम, विनोद प्रसाद, अभिषेक कुमार, जूही कुमारी, उमरावती देवी, निधि कुमारी, आदित्य राम, सुनीता देवी, रीना कुमारी, अंशु कुमार, किरण देवी, रुदल राम, रवि कुमार, सूरज कुमार, राम पियारे, सुगंती देवी, मनीष कुमारी आयुष कुमार है. पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को जमकर धुनाई करते हुए लगभग 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूटा . इस मामले में चुपचुपवा गांव के रवि कुमार और किरण देवी ने आवेदन दिया है. इधर अस्पताल परिसर में बवाल मचाने और मारपीट को लेकर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आवेदन पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी. बताया जाता है की रवि राम और आदित्य कुमार के बीच जमीन विवाद को लेकर रविवार की सुबह तरकुल के पेड़ से खाजा गिरने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने थाना में दिया आवेदन मैरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मारपीट की घटना के बाद इलाज कराने आये घायलों ने अपने सहयोगियों को लेकर अस्पताल परिसर में बवाल मचाते हुए जमकर मारपीट की घटना के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश ने कड़ा एक्शन लिया है दो दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ क्लिनिक स्टेब्लिमेंट एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना में आवेदन दिया हैउन्होंने पुलिस प्रशासन से उक्त मामले में कानूनी कार्रवाई करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

