13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : 236 लोगों की एचआइवी जांच में दो मिले संक्रमित

siwan news : फर्स्ट 95 लक्ष्य को सुनिश्चित करने को लेकर लगाया गया इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप

सीवान. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में फर्स्ट 95 लक्ष्य को सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 236 लोगों की एचआइवी जांच की गयी. जांच में दो व्यक्ति एचआइवी संक्रमित मिले. अन्य जांच के लिए दोनों व्यक्तियों को संपूर्ण सुरक्षा केंद्र बुलाया गया. शिविर का उद्घाटन मेडिकल ऑफिसर डॉ अंजुम आरा ने फीता काटकर किया. संचारी रोग पदाधिकारी-सह-जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि एचआइवी अभियान में फर्स्ट 95 लक्ष्य यूएनएआइडीएस के 95-95-95 रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2030 तक एचआइवी एवं एड्स महामारी को समाप्त करना है. फर्स्ट 95 का मतलब है कि 95% लोग जो एचआइवी से संक्रमित हैं, उन्हें अपनी स्थिति के बारे में पता होना चाहिए. यानी, सभी एचआइवी पॉजिटिव लोगों में से 95% को टेस्टिंग के माध्यम से अपने संक्रमण की जानकारी होनी चाहिए. यह लक्ष्य इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि निदान पहला कदम है, जिसके बिना इलाज और रोकथाम संभव नहीं है. इसके लिए व्यापक टेस्टिंग, जागरूकता अभियान और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने पर जोर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को गोरेयाकोठी प्रखंड के भीठी बाजार एवं 27 अगस्त को लकड़ी नवीगंज के बाला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शिविर का आयोजन कर एचआइवी जांच की जायेगी. मौके पर विभूति भूषण, मुख्तार आलम, सोहेल अंसारी, मुन्नी कुमारी, रणबीर कुमार, हरेराम, अरुण कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, राजेश कुमार, लवली कुमारी एवं कृष्ण कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel