15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुषार गांधी 20 अगस्त को सीवान में

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते और प्रसिद्ध लेखक तुषार गांधी 20 अगस्त को सीवान का दौरा करेंगे. वे सीवान में एक सेमिनार को संबोधित करेंगे, जिसका विषय "राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियां एवं बिहार की भूमिका " निर्धारित किया गया है.

प्रतिनिधि,सीवान. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते और प्रसिद्ध लेखक तुषार गांधी 20 अगस्त को सीवान का दौरा करेंगे. वे सीवान में एक सेमिनार को संबोधित करेंगे, जिसका विषय “राष्ट्र के समक्ष मौजूदा चुनौतियां एवं बिहार की भूमिका ” निर्धारित किया गया है. आयोजन की तैयारियों के लिए शनिवार को शिक्षाविद युगल किशोर दुबे की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई.बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, सीपीआई (माले) जिला सचिव हंसनाथ राम, राजद नगर अध्यक्ष रमेश यादव, सीपीआई के इरफान अहमद, सीपीएम के परमा चौधरी, शिवधारी दुबे, डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, डॉ. के. एहतेशाम अहमद, अशोक कुमार सिंह, इस्लामिया कॉलेज के सचिव तारिक गनी, प्रो. वीरेंद्र यादव, प्रो. धनंजय यादव, जमशेद अली, शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक, शशि कुमार, बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जनवादी लेखक संघ के मार्कण्डेय दीक्षित, डीबीडीसी के अध्यक्ष नीलेश कुमार नील, सारथी डीबीडीटी ग्रुप के अध्यक्ष साहिल मकसूद, साहिल कुमार,राकेश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel