9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीनगर पावर सब स्टेशन में जला ट्रांसफॉर्मर

शनिवार की सुबह तकरीबन 7.30 बजे श्रीनगर पावर सब स्टेशन में आग लग गयी. जिससे विभाग को तकरीबन 65 से 70 लाख रूपये नुकसान का अनुमान है. आग लगने का कारण फीडर से फाल्ट को बताया जा रहा है.

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार की सुबह तकरीबन 7.30 बजे श्रीनगर पावर सब स्टेशन में आग लग गयी. जिससे विभाग को तकरीबन 65 से 70 लाख रूपये नुकसान का अनुमान है. आग लगने का कारण फीडर से फाल्ट को बताया जा रहा है. इस हादसे ने विभाग के मैनेजमेंट की पोल खोलकर रख दिया है. हादसे के वक्त सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी को पावर सब स्टेशन तक पहुंचने का जगह नहीं था. अगर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पावर सब स्टेशन के भीतर पहुंच जाती तो संभवत: विभाग को कम क्षति होती. रास्ता नहीं से बाद में बाद में चहारदीवारी को तोड़ना पड़ा, जिसके बाद ही दमकल की गाड़ी अंदर जाकर आग बुझाने में सफलता प्राप्त की. रास्ता नहीं होने का कर्मियों को मलाल भी है. वे पगडंडी के सहारे पावर सब स्टेशन में प्रवेश करते हैं. घटना के संबंध में कनीय अभियंता रवि तेज झा ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह फीडर से फाल्ट के चलते श्रीनगर स्थित पावर सब स्टेशन में आग लग गयी. कनीय अभियंता ने बताया कि इस हादसे में एक 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर जल गया, जबकि दूसरे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इसके साथ ही ब्रेकर व सीटी पैलन भी जल गया. बताया जाता है कि इस पावर सब स्टेशन से तीन फीडर श्रीनगर, जीरादेई व इमरजेंसी की सप्लाई होती है. हादसे के बाद तकरीबन सात से आठ घंटे बिजली प्रभावित होने का अनुमान है. हालांकि कंपनी का कहना था कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उक्त सभी फीडर के लिए सप्लाई शुरू कर दिया गया, ताकि त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को कम से कम परेशानी हो सके. रात तक लग जायेगा ट्रांसफॉर्मर- सहायक विद्युत अभियंता शहरी शिवशंकर सिंह ने बताया कि घटना के बाद तत्काल विभागीय स्तर पर एक्शन लेना शुरू कर दिया गया. शनिवार को ही ट्रांसफॉर्मर छपरा से मंगा लिया गया और उसी रात लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि सबकुछ ठीक रहा तो सोमवार से नये ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई की उम्मीद की जा सकती है. बताया जाता है कि श्रीनगर पावर सब स्टेशन की क्षमता 20 एमवीए की है, जहां 10-10 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगे हैं. इस पावर सब स्टेशन पर 13 से 15 मेगावाट का लोड रहता है. सीवान ग्रिड से यहां बिजली की सप्लाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel