दरौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिरा घाट पर गुरुवार की सुबह गंगा दशहरा पर हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में डुबकी लगायी. इस दौरान दरौली और आसपास के इलाकों में लोग शाम से ही आना शुरू कर दिये थे. जैसे ही गुरुवार की सुबह हुई लोग भजन-कीर्तन करते आस्था के साथ सरयू नदी के पवित्र जल में डुबकी लगा कर दान-पुण्य किये. घाट और आसपास के इलाकों पर भी गंदगी पसरी हुई थी, जहां श्रद्धालुओं को स्नान करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गंगा दशहरा पर दिये गये दान का काफी महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. वहीं, उनके द्वारा धरती पर आने के बाद मनुष्यों के सर्वस्व कल्याण के लिए निश्छल भाव से प्रवाहित होने का प्रतीक भी माना जाता है. इस दिन गरीब, मजदूर, असहाय लोगों के बीच किया हुआ पुण्य भी काफी फलित और शुभ माना जाता है. नदी घाटों के किनारे दूरदराज से आयी महिलाओं ने जहां कथा और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया, वहीं उनके द्वारा जगह-जगह पर गीत और भजन-कीर्तन भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

