प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के बाला गांव में चोरों ने शनिवार की देर रात दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दोनों घर से नकदी, आभूषण समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित गृहस्वामी बाला गांव के अलग-अलग टोला के चंद्रिका राय एवं धर्मेन्द्र मांझी हैं. घटना के बारे में बताया गया कि चोरों ने पालतू जानवरों की खरीद-बिक्री के व्यवसाय से जुड़े बाला के चंद्रिका राय के घर से नगदी समेत कीमती आभूषण और धर्मेन्द्र मांझी के घर से भी नकदी समेत कीमती गहने की चोरी कर लिए है. पीड़ित धर्मेन्द्र मांझी की छोटी बहु सीएसपी में काम करती है व ग्राहकों का जमा किया हुआ पैसा वह घर पर ही रखी थी. चोरी की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, एसआइ मो. बेलाल मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए घटनास्थल का मुआवना किए. थानाध्यक्ष ने शीघ्र ही चोरी की घटना में शामिल चोरों की शिनाख्त करने का आश्वासन दिया. बता दें कि एक दिन पूर्व बाला गांव के राकेश कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार की बाइक भी चोरी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक चोर की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

