सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर बाजार से फखरूद्दीनपुर जाने वाली सड़क के निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन व हंगामा किया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के दौरान विरोध जता रहे थे कि पीसीसी सड़क की ढलाई मानक से हटकर हो रही है. लोगों का यह भी कहना था कि सड़क का शिलान्यास बहुत दिन पहले हो गया था और संवेदक के द्वारा जान बुझकर निर्माण शुरू नहीं किया जा रहा था. सड़क पर जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी भी बढ़ गयी थी. बार-बार शिकायत के बाद अधिकारियों ने निर्माण कार्य शुरू कराया तो संवेदक ने ढ़लाई के दौरान मानक ही नहीं पूरा कर रहा था. इधर ग्रामीणों की विरोध की सूचना मिलने पर ग्रामीण कार्य विभाग महाराजगंज के एसडीओ और जेई की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर पुन: काम को शुरू कराया. ग्रामीणों ने साफ रूप से कहा कि हर हाल में निर्माण कार्य में अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. निर्माण कार्य गुणवक्तापूर्ण होनी चाहिए और अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि निर्माण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होगी. संवेदक कमलेश कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह मानक के अनुरूप किया जा रहा है. लोगों के आरोप बेबुनियाद हैं. अधिकारियों की मौजूदगी में नापी कराई गई. जिसमें पुष्टि हुई कि पांच इंच की ही ढलाई हो रही थी, जैसा कि निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

