19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में सरकारी क्वारेंटिन में कोरोना पॉजिटिव मरीज के चाचा की मौत

सीवान : शहर के होटल डी इलू होटल में बने सरकारी क्वारेंटिन सेंटर में रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार बांव के कोरोना पॉजिटिव मरीज के चाचा की मंगलवार की मध्य रात्रि में मौत हो गयी. मृतक का नाम शौकत अली (62) है, जो रघुनाथपुर प्रखंड पंजवार गांव निवासी यासीन सिद्दिकी का पुत्र था. मौत की सूचना […]

सीवान : शहर के होटल डी इलू होटल में बने सरकारी क्वारेंटिन सेंटर में रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार बांव के कोरोना पॉजिटिव मरीज के चाचा की मंगलवार की मध्य रात्रि में मौत हो गयी. मृतक का नाम शौकत अली (62) है, जो रघुनाथपुर प्रखंड पंजवार गांव निवासी यासीन सिद्दिकी का पुत्र था. मौत की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रात में ही होटल डी इलू पहुंचे. अहले सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि पंजवार गांव में 22 मार्च को ओमान से युवक आया.

जांच के बाद उस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो प्रशासन ने उसके परिवार के क्लोज कांटेक्ट के करीब 97 लोगों को क्वारेंटिन में रख कर जांच करायी. जांच के बाद करीब 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया. प्रशासन द्वारा पॉजिटिव मरीजों के साथ अलग निगेटिव मरीजों को भी सरकारी क्वारेंटिन में रखा गया. पॉजिटिव मरीज के 62 वर्षीय चाचा शौकत अली को शहर के होटल डी इलू के कमरा नंबर 125 में रखा गया. आठ से 14 तारीख तक सब कुछ ठीक था. अचानक मंगलवार की रात्रि शौकत अली की तबीयत बिगड़ी तथा उसने होटल में ही दम तोड़ दिया. रात में ही सभी पदाधिकारी होटल पहुंचे. क्वारेंटिन सेंटर में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट बड़हरिया प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गोविंद कुमार शर्मा की उपस्थिति में मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट पुलिस ने बनाया. मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में मौत का कारण पुरानी बीमारी एवं हर्ट अटैक बताया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तीन डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने शव का रात में ही पोस्टमार्टम कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें