प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों मे सोमवार को सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में आजादी के 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर शान से तिरंगा लहराया. साथ ही एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस कि बधाई दी. महाराजगंज के ऐतिहासिक बोर्ड मिडिल के मैदान में एसडीओ अनीता सिन्हा व एसडीपीओ अमन कुमार ने पुलिस परेड सलामी लेते हुए ध्वजारोहण किया. मौक पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, डीसीएलआर आनंद प्रकाश, सीओ जितेंद्र पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मुख्य पार्षद शारदा देवी सहित कई गणमान्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में आम लोग मौजूद थे. ध्वजारोहण की शुरुआत शहर के राजेंद्र चौक स्थित महामाया बाबू की प्रतिमा से हुआ. जहां पूर्व प्रमुख उमाशंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया. फुलेना शहीद स्मारक पर रामराज प्रसाद, एसडीओ आवास व अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ अनीता सिन्हा ने ध्वजारोहण किया. वहीं व्यवहार न्यायालय में अवर न्यायाधीश हेमंत कुमार, उमाशंकर प्रसाद मूर्ति स्थल पर ई प्रमोद रंजन, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिन्हा, जननायक कर्पूरी ठाकुर मूर्ति स्थल पर सत्येंद्र ठाकुर, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख बच्ची देवी, गांधी शांति उद्यान में सीओ जितेन्द्र पासवान, बिजली कार्यालय पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय पर सर्किल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, अधिवक्ता संघ में सचिव पीपी रंजन द्विवेदी, जदयू कार्यालय पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. एसएस कुमार व नगर पंचायत में नपं मुख्य पार्षद शारदा देवी, सेंट जोसेफ्स हाई स्कूल में निदेशक सीओ पुन्नूस, गोरख सिंह कालेज में निर्देशक प्रो. अभय सिंह, केआर एकेडमी में निर्देशक डॉ. राजेश सिंह, स्वतंत्रता सेनानी स्व. रधुबीर सिंह स्मृति स्मारक पर बीईओ राजकिशोर उपाध्याय, उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में स्कूल के चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित विभिन्न दलित बस्तियों में ध्वजारोहण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

