प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर के समीप शनिवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन सभी के पास से हथियार बरामद की गयी है. पुलिस का मानना है कि ये किसी बड़ी घटना अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने इस घटना के संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी कर कार्रवाई की जानकारी दी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दारोगा राय कॉलेज के समीप आठ से दस की संख्या में अपराधी एकत्रित हुए थे जो किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे. जिसके सत्यापन में थानाध्यक्ष एवं डीआइयू की टीम पहुंची. जिसको देखने के साथ ही चार मोटर साइकिल से आठ से 10 की संख्या में अपराधकर्मी मैरवा रोड में भागने लगे. पीछा करते हुए पुलिस टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर (चकरा मोड़) के नजदीक पहुंची तो सभी अपराधी मोटर साइकिल छोड़कर भागने लगे. जिनको पकड़ने का प्रयास पुलिस टीम द्वारा किया गया तो एक अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ तीन फायरिंग की गई. जिसमें मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी अपराधी लक्की तिवारी घायल हो गया. लक्की तिवारी क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में वांछित था और उसका आपराधिक इतिहास लंबा रहा है. इधर घायल का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में चल रहा है. पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार इधर इस मामले मे पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी देपेंद्र मिश्रा, जीरादेई के सुरवल निवासी करण सिंह, नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी विकाश कुमार, रामनगर निवासी रंजीत कुमार और लक्की शामिल है.कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है, ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और योजना का पूरा खुलासा हो सके. घटनास्थल से हथियार बरामद इधर पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियो के पास रखें एक पिस्टल, एक कट्टा, एक पिस्टल की गोली ,एक कट्ठा का गोली ,दो खोखा और 6 मोटरसाइकिल बरामद की है. इसकी जांच पुलिस कर रही है .वहीं पुलिस का कहना है कि भगाने के दौरान अन्य अपराधी हथियार लेकर फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार कर दिया जाएगा. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी लक्की तिवारी पर मैरवा में दो और गुठनी में दो आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. जबकि दीपेंद्र मिश्रा पर मुफस्सिल में एक और मैरवा में दो आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है. उनकी तलाश पुलिस कर ही रही थी. तब तक ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एफएसएल की टीम ने उठाया सैंपल इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम देर संध्या सदर अस्पताल पहुंची. जहां सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए अपने साथ लेकर चली गई. बोले एसपी- फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

