9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया संघ ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

थाना क्षेत्र की रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति संजय कुमार की मौत से द्रवित मुखिया का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुखिया संघ जीव नारायण यादव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला. साथ ही, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भास्कर चौहान की उपस्थिति में मुखिया संघ ने शोक-संतप्त मुखिया बेबी देवी को आर्थिक सहायता प्रदान की.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र की रसूलपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति संजय कुमार की मौत से द्रवित मुखिया का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मुखिया संघ जीव नारायण यादव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिला. साथ ही, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भास्कर चौहान की उपस्थिति में मुखिया संघ ने शोक-संतप्त मुखिया बेबी देवी को आर्थिक सहायता प्रदान की. प्रतिनिधिमंडल की ओर से प्रभावित परिवार को आश्वस्त किया गया कि उन्हें न्याय दिलाने में मुखिया संघ हर संभव सहयोग करेगा व उनकी सहायता में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा. मुखियापति जेएन यादव ने कहा कि इस नृशंस हत्या से हम सभी मर्माहत हैं. और हमारा संघर्ष पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा. विदित हो कि थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी मुखिया पति संजय कुमार को महावीरी अखाड़ा जुलूस में साजिश के तहत अधमरा कर दिया गया था,जिनकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी थी. मुखिया बेबी देवी के आवेदन पर पुलिस ने शेखपुरा व नरहरपुर के चार -पांच लोगों को लोगों को नामजद कराते हुए हत्या का मामला दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भास्कर चौहान व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष के पति जीव नारायण यादव के नेतृत्व में मुखिया नव पदस्थापित थानाध्यक्ष छोटन कुमार से मिलकर दोषियों की यथाशीघ्र गिरफ्तार करने व पीड़ित परिजनों को त्वरित न्याय दिलाने की मांग की.इस दौरान थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने व दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया.इस मौके मुखिया राजीव कुमार सिंह, बाल्मीकि कुमार अश्विनी, इम्तियाज अंसारी, मुन्ना यादव,अभय सिंह,बबुआ जी, रविशंकर यादव पप्पू,संजय प्रसाद, श्रीराम साह,रामबालक साह, कौलेश्वर महतो, भुट्टो सर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel