20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोने की चेन झपट कर बदमाश हुआ फरार

थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 106 की सेविका सह बीएलओ चांदनी खातून ने गले से सोने की चेन झपट लिए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के रतन पड़ौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 106 की सेविका सह बीएलओ चांदनी खातून ने गले से सोने की चेन झपट लिए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. बीएलओ ने बताया कि रविवार को वह अपने घर पर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित कागजात तैयार कर रही थीं. तभी बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और घर के गेट के पास बुलाकर पुनरीक्षण कार्य के बारे में पूछताछ करने लगे. बातचीत के दौरान युवकों ने गले से करीब दो लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पशु के साथ तीन तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के खरगिरामपुर से पुलिस ने रविवार को संध्या पशुओं के साथ तीन तस्करों को गितफ्तार कर ली.मामले थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप से तस्कर पशुओं को ले जा रहे हैं. जहां टीम द्वारा खरगिरामपुर में छापेमारी के तीन पशुओं को बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरप्तार किया गया.गिरप्तार पशुओं की पहचान चंदौली गंगोली निवासी कमरूदीन अहमद, बरपालिया निवासी मनवर अंसारी और पश्चिम बंगाल निवासी जितेन्द्र सिंह के रूप में हुईं है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel