सीवान. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान व शिक्षा विभाग के बीच हुई वार्ता के बाद 59 फीसदी मांगों पर सहमति बनने पर संघ का चार दिनों से जारी अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया. बताते चलें कि बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के पदाधिकारी शिक्षक 17 सूत्री मांगों को लेकर दो जून से भूख हड़ताल पर थे. संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अवधेश कुमार तथा संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद, सह सचिव इरफ़ान अली, उपाध्यक्ष संजय सिंह, मनीष अभिषेक, जावेद आलम, संजय कुमार, मुन्ना कुमार की कमेटी से वार्ता के उपरांत 10 मांगों पर समझौता के बाद अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार तथा डीपीओ अविनाश झा ने संयुक्त रूप से जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को समाप्त कराया. इससे पूर्व दरौली के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि शिक्षकों की सभी मांगें जायज हैं और सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे. उन्होंने अनशन स्थल से ही डीइओ और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा को फोन कर अविलंब वार्ता कर भूख हड़ताल को समाप्त कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि यह भूख हड़ताल आगे जारी रही, तो इंडिया गठबंधन को संयुक्त आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य संयोजक सुरेंद्र सौरभ, राजद जिलाध्यक्ष इं विपिन कुशवाहा, माले जिला सचिव हंसनाथ राम, सीपीआइ जिला सचिव तारकेश्वर यादव, राजद के जिला सचिव दीपक यादव ने भी अपनी बातें प्रमुखता से विभाग के समक्ष रखीं. मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता राजकपूर टीपू, बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रभात, शिक्षक नेता अजय कुमार, अजय कुमार यादव, दिलीप कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, बसंत लाल प्रसाद, मनोज कुमार कुशवाहा, रामदेव प्रसाद, पृथ्वीनाथ सिंह, सत्यप्रकाश यादव, धीरज कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश कुमार, दिवाकर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, रजनीश कुमार भार्गव, ज्ञानप्रकाश सिंह, बृजभूषण दूबे, अभिलेख कुमार सौरभ, नौशाद अली, मुकेश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश कुमार, कैसर अब्बास, राजकुमार, संदीप कुमार गिरि, अमर चौधरी, कृष्णा सिंह, राजीव रंजन, मृत्युंजय तिवारी, मुकेश कुमार सिंह इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है