9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरा शहर लाइटों से हुआ जगमग

अनुमंडल मुख्यालय इन दिनों मां दुर्गा की आराधना और दशहरा की तैयारियों में पूरी तरह डूबा है. सड़कों से लेकर गलियों तक सजावट का नजारा ऐसा है, मानो पूरा शहर किसी दुलहन की तरह संवर गया हो. जगह-जगह भव्य पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है,

प्रतिनिधि, महाराजगंज . अनुमंडल मुख्यालय इन दिनों मां दुर्गा की आराधना और दशहरा की तैयारियों में पूरी तरह डूबा है. सड़कों से लेकर गलियों तक सजावट का नजारा ऐसा है, मानो पूरा शहर किसी दुलहन की तरह संवर गया हो. जगह-जगह भव्य पंडालों का निर्माण अंतिम चरण में है, वहीं बिजली की झालर, एलइडी बल्ब और रंग-बिरंगी ट्यूब लाइट से पूरा शहर जगमगा रहा है. भक्तिमय वातावरण में गूंजते भजन और मां की जयकार से माहौल और भी पावन हो उठा है. महाराजगंज शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों और मुहल्लों में दुर्गा पूजा समितियों ने अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाये हैं.नाखास चौक,थाना रोड़, शहीद स्मारक चौक, बांटा मोड़, राजेंद्र चौक व पकवाईनार रोड सहित कई प्रमुख इलाकों में सैकड़ों कारीगर दिन-रात सजावट में लगे हैं. सड़क किनारे खंभों पर लगी रंगीन झालरें और टिमटिमाती लाइटें रात होते ही शहर की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है. श्रद्धालु जब इन रास्तों से गुजरते हैं, तो ऐसा अनुभव होता है मानो वे किसी देवस्थल की ओर जा रहे हों. शहर के विभिन्न पूजा समितियां इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.थाना रोड दुर्गा पूजा समिति की और से तमिलनाडू के आदियोगी मंदिर के तर्ज पर 50 फुट ऊंचा पंडाल तैयार कराया जा रहा है, सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम प्रशासन और स्थानीय समितियां सुरक्षा और व्यवस्थाओं में भी पूरी तरह सक्रिय हैं. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं, पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष योजना बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel