भगवानपुर हाट. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा शुरू कर दी गयी है. खासकर वे विद्यालय, जहां मतदान केंद्र बनाये गये हैं, उनकी स्थिति दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र, भगवानपुर हाट में बीइओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई, जिसमें प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया कि सभी नये शिक्षकों व कर्मचारियों का इंप्लाइ इन्फॉर्मेशन फॉर्म तत्काल जमा करें. साथ ही विद्यालयों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं की अद्यतन रिपोर्ट देने को भी कहा गया. बैठक में पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दिया गया. बीइओ ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में गठित इको क्लब के छात्र-छात्राएं ””””एक पेड़ मां के नाम”””” अभियान के तहत पौधारोपण करें. साथ ही इको क्लब गठन का नोटिफिकेशन ऑनलाइन अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया. इस बैठक में शिक्षा विभाग के जेइ पंकज कुमार झा, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार समेत कई विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

