23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महासप्तमी पर कल खुलेंगे पंडालों के पट

शहर सहित गांव तक के सभी मंदिरों, पूजा-पंडालों में सोमवार को महासप्तमी के दिन मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. देवी प्रतिमाएं सज-धज कर तैयार हो गये हैं. पंडालों को भी काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिला प्रशासन के तरफ से जिले में चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.

प्रतिनिधि, सीवान. शहर सहित गांव तक के सभी मंदिरों, पूजा-पंडालों में सोमवार को महासप्तमी के दिन मां दुर्गा के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. देवी प्रतिमाएं सज-धज कर तैयार हो गये हैं. पंडालों को भी काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है. जिला प्रशासन के तरफ से जिले में चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. पंडित पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि भगवती का पट सोमवार को सप्तमी को उदया तिथि में खोला जायेगा. उन्होंने कहा कि पूजा को लेकर हर जगह तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवरात्र पर मां दुर्गा, काली, लक्ष्मी, सरस्वती जी सहित अन्य देवी-देवताओं के पूजन-अर्चन का क्रम जारी है. धूप-अगियारी व घंटा-घड़ियाल की गूंज से पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया है .मां का सप्तमी को पूजा-अर्चना के बाद माता के नेत्रपट खोल दिए जाएंगे. इसके बाद श्रद्धालु पंडालों में मां के भव्यरूप का दर्शन कर सकेंगे . नगर के कचहरी रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ रहीं है. भक्तों द्वारा पूजा अर्चना से पूरा महौल भक्तिमय बना हुआ है. हर तरफ नवरात्र के गाने ही बज रहें है. लाइटिंग से दमक रहे पूजा पंडाल शहर के तमाम पंडाल दूसरे राज्यों से मंगाये गये लाइटिंग से जगमग कर रहे हैं. पंडालों को सजाने में लाखों रुपये खर्च किये गये हैं. उस पर विभिन्न तरह के लाइटिंग से पंडाल की सुंदरता में चार चांद लग जा रहे हैं. इसे देख कर श्रद्धालु गदगद हो रहे हैं. लोग सपरिवार, बच्चों के साथ पंडाल को देखने व पूजा-अर्चना करने जा रहे हैं. वहीं दुर्गापूजा को लेकर शहर में चारों ओर भक्ति गीत बजाये जा रहे हें. जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. बंगाली समाज द्वारा कुछ स्थानों पर पट खुलने के साथ ही दशहरा मेला की शुरूआत हो गयी है. जो एकादशी तक चलेगा. शहर से लेकर गांव तक मां अम्बे की पूजा-अर्चना में लोग लगे है. शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडाल बना कर मां की आराधना की जा रही है. भक्ति गीतों से सराबोर शहर दुर्गापूजा को लेकर शहर में चारों ओर भक्ति गीत बजाये जा रहे हें. जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया है. कल से पट खुलने के साथ ही दशहरा मेला की शुरूआत होगी. जो एकादशी तक चलेगा. शहर से लेकर गांव तक मां अम्बे की पूजा-अर्चना में लोग लगे है. शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडाल बना कर मां की आराधना की जा रही है. सोमवार को नवरात्र के छठे दिन माता कत्यायनी की आराधना के साथ बेल निमंत्रण दिया जाएगा. ज्येष्टायुक्त षष्टी में सरस्वती आहवान के लिये बेल निमंत्रण होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel