10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : मनुस्मृति नहीं, संविधान है राष्ट्र ग्रंथ, बिहार से शुरू होगा बदलाव : तुषार गांधी

siwan news : एकदिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने एक होटल में सेमिनार के दौरान कहा कि हम सब आज बहुत खतरनाक दौर में हैं, जब मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है

सीवान. अपने एकदिवसीय प्रवास के दौरान बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने एक होटल में सेमिनार के दौरान कहा कि हम सब आज बहुत खतरनाक दौर में हैं, जब मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है. यह बिहार के लिए दुखद है. जैसे हमलोग सोते समय उलट-पुलट करते हैं, वैसे ही यहां के मुख्यमंत्री उलट-पुलट करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में तानाशाही का कोई जगह नहीं है. लेकिन मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री हिंदू राष्ट्र के नाम पर सवर्ण राष्ट्र की परिकल्पना कर रहे हैं. मनु स्मृति को राष्ट्र ग्रंथ बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि संघ विचारधारा से असहमत लोगों की हत्याएं करवायी जाती रही हैं. तुषार ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से लेकर दाभोलकर और कलबुर्गी जैसे विद्वानों की हत्याएं इसी सोच का परिणाम है. तुषार गांधी ने कहा कि बिहार हमेशा से परिवर्तन की धरती रहा है और यहां से नयी दिशा तय होते रही है. आने वाला चुनाव बिहार को एक ऐतिहासिक अवसर प्रदान करता है, जिससे देश की राजनीति में बड़ा बदलाव संभव है. वहीं, सेमिनार को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के नेता 29 अगस्त को सीवान आ रहे हैं. भूदान यज्ञ के नेतृत्वकर्ता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज मताधिकार से वंचित करने की कोशिश जारी है. इस दौर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करना जरूरी है जिन्होंने व्यस्क मताधिकार की उम्र की घटाकर 18 वर्ष की थी. सेमिनार को गांधी स्मारक निधि के उपाध्यक्ष कुमार शुभमूर्ति, मुंबई से आई गुड्डी, लखनऊ की लक्ष्मी, शाहिद कमाल, अफजल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने की. धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, सीपीआइ माले के जिला सचिव हंसनाथ राम, सीपीएम के जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी, मार्कंडेय दीक्षित, कैलाश चौहान, मो चांद शेख, केसी भारती, शिवधारी दूबे, डॉ विधु शेखर पांडेय, जमशेद अली, डॉ के एहतेशाम अहमद, प्रदुमन राय, शशि कुमार, विश्वनाथ यादव, यशवंत कुमार चमन, अरुण गुप्ता, अशोक कुमार प्रसाद, जवाहर राम, मो हक, रिजवान अहमद, विकास यादव, रमेश उपाध्याय, कमलेश सिंह बच्चू, पूजा कुमारी, प्रिंस पासवान, विकास तिवारी, पुष्पा कुमारी, अर्जुन यादव, अजीत उपाध्याय, संतोष पांडे, अनंत तिवारी, विनय कुमार, अमित कुशवाहा, संजय सिंह, पवन ठाकुर व रिजवान अली समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel