25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुल से बिहार व यूपी के बीच दूरी में आयेगी कमी

. सरयू नदी पर बन रहे पुल से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन अब सुगम होगा. दरौली और रघुनाथपुर के गभीरार की सीमा पर पुल का निर्माण पूरा होने से यूपी के सफर में दो या तीन घंटों का समय तो बचेगा ही साथ ही साथ बक्सर, वाराणसी और विंध्याचल की यात्रा और सुगम हो जायेगी. पुल के निर्माण से दोनों राज्यों के बीच आर्थिक व सामाजिक रिश्तों की डोर और मजबूत हो जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सिसवन. सरयू नदी पर बन रहे पुल से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन अब सुगम होगा. दरौली और रघुनाथपुर के गभीरार की सीमा पर पुल का निर्माण पूरा होने से यूपी के सफर में दो या तीन घंटों का समय तो बचेगा ही साथ ही साथ बक्सर, वाराणसी और विंध्याचल की यात्रा और सुगम हो जायेगी. पुल के निर्माण से दोनों राज्यों के बीच आर्थिक व सामाजिक रिश्तों की डोर और मजबूत हो जायेगी. दोनों राज्यों के दोनों तटों पर बसे गांवों के लाखों लोगों की उम्मीदें इस पुल से बधी है. जिले के सिसवन, दरौली, गुठनी, आंदर, असांव, रघुनाथपुर प्रखंड के सैकड़ों गांव व यूपी के बलियां जनपद के लाखों लोगों की जरूरतें नाव या पीपा पुल से पुरी होती हैं. अगर सड़क मार्ग से यात्रा करनी हो तो लगभग 200-250 किलोमीटर की लंबी दूरी यात्रा कर ही अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे. पुल बन जाने से 150 से 200 किलोमीटर की दूरी होगी कम जानकारों का मानना है कि इस नदी पर पुल बन जाने से लगभग 150-200 किलोमीटर की दूरी कम हो जायेगी. लोगों का मानना है कि पूल बन जाने से बिहार के गोपालगंज व सीवान जिला के सिसवन, रघुनाथपुर, आंदर, दरौली, गुठनी प्रखंड के तटवर्ती इलाके के हजारों गांवों के परिवार व उत्तर प्रदेश के सरयू नदी के किनारे पर बसे हजारों परिवार के अलावा बलिया, बनारस जनपद सहित कई जनपदों के लाखों लोग अपने रिश्तेदारी सहित आर्थिक व व्यावसायिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे. निर्माण कार्य तेज जल्द पूरा होने की उम्मीद बताया जाता है कि यूपी के बलिया जिला के चांदपुर व सीवान के गभीरार के बीच सरयू पर यूपी पुल निर्माण विभाग करीब 176 करोड़ की लागत से 1.3 किलो मीटर लंबे दो लेन पुल 2016 से निर्माणाधीन है. बरसात में प्रत्येक वर्ष सरयू की लहरों से उत्तर प्रदेश के हिस्से में हो रहे कटान ने पुल की वास्तविक परियोजना को काफी प्रभावित किया है. इसके कारण ही पुल निर्माण काफी विलंब हुआ है. सेतु का तकरीबन आधा से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है. पुल निर्माण जल्द पूरा हो जाने की उम्मीद है. इधर पुल से जोड़ने के लिये रघुनाथपुर के नेवारी गभीरार से अप्रोच रोड बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने 2.60 किलोमीटर की दूरी में सात मीटर चौड़ा एप्रोच मार्ग बनाने के लिये डीपीआर तैयार करने को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel