प्रतिनिधि, रघुनाथपुर. केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों व विकास योजनाओं से पार्टी कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाने का काम करें. साथ ही पूर्व की सरकार की नाकामियों से भी जनता को अवगत करायें. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सतीशचन्द दुबे ने रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र के जमनपुरा गांव के जटाहवा बाबा स्थान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्व की सरकार की कार्यशैली से सभी लोग अवगत है. उस समय राजनीति का केंद्र विंदु में अपराध,अपराधी व भ्रष्टाचारी थे. जदयू के प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार विकास की पटरी पर चल चुका है. इस सरकार में सड़क, बिजली व शिक्षा में सुधार बड़े पैमाने पर हो रहा है. मंत्री मदन साहनी ने कहा कि बिहार के गरीबों का विकास इंडी गठबंधन को देखा नही जा रहा हैं. इनके द्वारा गरीब को दिग्भ्रमित करने की काम किया जा रहा है. मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन द्वारा तरह तरह की प्रलोभन दी जा रहा है. उनके झांसे ने नही आना है स्थानीय सांसद विजय लक्ष्मी देवी ने जिला में हुए विकास के बारे में लोगों बताया. उन्होंने कहा कि सिवान वासियों को जल्द ही मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,उद्योगों का विकास,रोजगार और सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज का लाभ मिलेगा. वही वैशाली का सांसद वीणा देवी ने कहा कि बिहार की करीब 85 प्रतिशत जनता को बिजली बिल से छुटकारा मिल गया है.125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिलना प्रारंभ हो चुका है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल कुमार तिवारी ने किया. सम्मेलन को पूर्वमंत्री व जदयू नेता विक्रम कुंवर, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, जिशु सिंह, लोजपा (रा ) जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, सरमानन्द राम, जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने सम्बोधित किया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल, प्रखंड पूर्वी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया, रत्नेश्वर सिंह , जदयू मीडिया सेल प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह, रघुनाथपुर बीजेपी विधानसभा मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह, अमित कुमार चौरसिया, नरेश मद्देशिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

