प्रतिनिधि,सीवान. जेपी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित सैकड़ों छात्र-छात्राओं को अब राहत मिलेगी. जेड ए इस्लामिया कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्या उठाई.छात्रों ने बताया कि फॉर्म भरने से वंचित रहने के कारण उनका भविष्य संकट में है, खासकर अल्पसंख्यक कॉलेज जेड ए इस्लामिया के विद्यार्थियों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है.कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान को अवगत कराया.डॉ. खान ने छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं.उन्होंने कुलाधिपति तक यह बात पहुंचाने का आश्वासन दिया और जेपी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अशोक मिश्रा को छात्र हित में त्वरित कार्रवाई को कहा. परीक्षा नियंत्रक अशोक मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि 22 जुलाई को फॉर्म भरने का पोर्टल फिर से खोला जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीजी परीक्षा तय समय पर, यानी 28 जुलाई,से शुरू होगी. इस अवसर पर कांग्रेस नेता अशोक सिंह, मेराज अहमद, संतोष पाण्डेय, संस्कार यादव और बब्लू सिंह मौजूद रहे. छात्रों ने इस पहल के लिए कांग्रेस नेताओं और विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

