सीवान. नगर पंचायत मैरवा के शिवपुर मठिया में कैंसर से हो रही असामान्य मौतों पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने संज्ञान लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है.
बताया जाता है कि हाल के वर्षों में कैंसर से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक साल के भीतर कैंसर से चार मौतें शामिल हैं. इधर, कैंसर जैसी भयानक बीमारी की भयावहता को देखते हुए सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ उमेश चंद्र पांडे ने डीएम डॉ आदित्य प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच कराने की मांग बुधवार को की थी. बतौर डॉ पांडे शिवपुर मठिया में विगत कुछ वर्षों में कैंसर रोग के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. यह स्थिति अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है, जिससे ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल है. यदि समय पर जांच और रोकथाम नहीं की गयी, तो आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ वर्ष के भीतर चार लोगों की मौत कैंसर जैसी घातक बीमारी से हो चुकी है. डीएम को सौंपे ज्ञापन में डॉ पांडे ने अनुरोध किया है कि स्वास्थ्य विभाग की एक विशेषज्ञ टीम को तत्काल उक्त गांव में भेजकर जल, वायु, मिट्टी एवं अन्य संभावित कारणों की जांच करायी जाये. साथ ही गांव में कैंसर और अन्य गंभीर रोगों की पहचान के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करते हुए यदि जांच में जल या पर्यावरणीय प्रदूषण जैसे कारण पाये जाते हैं, तो उनके निवारण के लिए तुरंत कार्रवाई की जाये. डॉ पांडे ने बताया कि इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए मिट्टी व पानी की जांच कराने की बात कही है. साथ ही आश्वस्त किया कि एक मेडिकल टीम गठित कर अग्रेतर जांच भी करायी जायेगी.क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पानी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाये जाने पर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. पानी में आर्सेनिक की मात्रा यदि 0.01 मिलीग्राम प्रति लीटर से अधिक है, तो यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. वहीं, अंडर ग्राउंड वाटर में मैगनीज की मात्रा का अधिक पाया जाना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. प्रो विनोद कुमार भारती, रसायनविद्डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

