मैरवा. मैरवा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने संकल्प यात्रा निकाला. कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, भारत माता की जय सहित विभिन्न प्रकार के देशभक्ति नारे लगा रहे थे. यह यात्रा माले कार्यालय से मझौली चौक, मेन रोड, स्टेशन, पुरानी बाजार, मझौली रोड होते हुए कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान शंकर कुशवाहा ने कहा कि आजादी के बाद भारत को एक लोक कल्याणकारी तथा धर्मनिरपेक्ष गणराज्य घोषित कर यहां रहने वाले सभी लोगों के लिए संविधान बनाकर उसे लागू किया गया. लेकिन जिन उद्देश्यों को लेकर संविधान बना उसे नजर अंदाज कर आज संविधान की मूल भावना को ही आघात किया जा रहा है. वहीं जीशु अंसारी ने कहा कि इस संकपल यात्रा के माध्यम से आह्वान कर रहे हैं कि संविधान, लोकतंत्र पर हमला करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जनता समझ चुकी है आगामी विधानसभा चुनाव में संविधान विरोधियों को उखाड़ फेंकने का काम करेंगी. भाकपा-माले ने निकाला संकल्प मार्च प्रतिनिधि, हसनपुरा/आंदर . कपा-माले ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के तहत संकल्प मार्च करते हुए घेराई मोड़ से रघुनाथपुर मोड़ होते हुए आंदर प्रखंड मुख्यालय पर शहीद स्तंभ एवं स्वतंत्रता सेनानी के स्तंभ पर पुष्पाजंलि माल्यार्पण किया. वही संकल्प मार्च का नेतृत्व प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने की. दूसरी तरफ हसनपुरा में प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में मार्च निकाला गया.जहां प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर एम एच नगर थाने होते हुए हसनपुरा बड़ी बाजार तक जाकर एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. संकल्प मार्च में पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, योगेन्द्र यादव,ललन यादव,प्रेम राम,मुखिया प्रतिनिधि दीनानाथ राम,पूर्व मुखिया उधव यादव, लालजी यादव, कृष्ण यादव, मुस्लिम अंसारी, खुशियाल साह, हो बराती अंसारी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

