सीवान.
जिले में साइबर गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 74,100 रुपये नकद, 31 मोबाइल, 26 एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, एक टैबलेट सहित कई जरूरी दस्तावेज और उपकरण बरामद किये गये हैं. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि साइबर ठगी की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी. टीम ने पचरुखी थाना के जसौली गांव से सुमित कुमार, अनिकेत कुमार, बरियारपुर से राजकुमार, आदित्य कुमार और बंटी कुमार सिंह तथा हुसैनगंज थाना के रसूलपुर छपिया से भांन्नी कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सभी ने ठगी की बात स्वीकार की है. गिरोह का तरीका बेहद शातिराना था. ये आरोपित व्हाट्सऐप पर लोगों को गेमिंग, सट्टा और शेयर ट्रेडिंग एप्स के लिंक भेजते थे. पहले छोटे स्तर पर जितवा कर लोगों को लत लगाते, फिर जब लोग अधिक पैसे लगाते तो उन्हें हरवा देते थे. एप पर फर्जी मुनाफा दिखाकर लोगों से बड़ी रकम ऐंठते और बाद में अकाउंट ब्लॉक कर देते थे. गिरफ्तार आरोपितों के खातों से जुड़े पांच खातों पर एनसीआरपी पोर्टल पर देशभर से 20 शिकायतें दर्ज हैं. बरामद सामानों में चेकबुक, पासबुक, यूपीआइ स्कैनर, वाइफाइ मशीन, बायोमेट्रिक मशीन, आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन कार्ड भी शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

