प्रतिनिधि,महाराजगंज. थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित अलका ज्वेलर्स में गुरुवार की शाम करीब 6.45 बजे एक बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना और पर्चा फेंक कर 20 लाख की रंगदारी की मांग के विरोध में शुक्रवार को शहर के सभी कारोबारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखा. शहर की छोटी-बड़ी दुकानें सुबह से ही बंद रही. व्यवसायियों ने नख़ास चौक पर टायर जला कर घटना का विरोध प्रदर्शन किया साथ ही प्रशासन से सभी प्रकार के दुकानदारों की सुरक्षा की मांग की. पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी घटना के दिन रात्रि करीब 9 बजे घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त किया और एसडीपीओ अमन और थानाध्यक्ष सुनील कुमार को अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. घटना के संबंध में अलका ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार सोनी ने बताया कि गुरुवार की शाम अपने दुकान पर बैठा था इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी में एक ने बाइक से उतर कर दुकान में लगे शीशा के दरवाजे पर फायरिंग कर दिया. मैं कुछ समझ पता तब तक दो और गोली दुकान के अंदर फायर कर दिया. अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद बगल के गली से फरार हो गए.इस घटना के बाद व्यवसायी दुकान बंद कर दिए.घटना के विरोध में शुक्रवार को महाराजगंज बाजार बंद रहा.बाजार .व्यवसायियों ने स्वर में प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई. पूछताछ के लिए पुलिस ने पांच को लिया हिरासत में- पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल बाइक और दो पिस्टल तथा मादक पदार्थ को जब्त किया गया है. साथ ही अगल बगल के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी स्वर्ण व्यवसायियों को अपने अपने दुकानों में सीसीटीवी लगने का निर्देश दिया गया है. फॉरेंसिक टीम ने किया जांच- फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल किया. जांच टीम ने बारीकी से गोली एवं अन्य सामग्री को इक्कठा कर अपने साथ लेकर गई. फुटेज निकालने का प्रयास कर रही है पुलिस- घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास कर रही है. पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है. बाजार के कई दुकानों के कैमरे खराब हैं या फिर उनके कैमरे अपराधियों की पहचान नहीं कर पा रहे हैं. फिर भी पुलिस कुछ और सीसीटीवी का पता करने में जुटी है. सीवान में भी आभूषण व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें स्वर्ण व्यवसायी से हो रही लूट व आभूषण दुकानों को बनाए जा रहे निशाने से नाराज सीवान शहर के समस्त आभूषण व्यवसायियों ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद कर दी. इसके बाद सड़क उत्तर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व में स्वर्णकार संघ के सदस्य संतोष कुमार सोनी, सुमन कुमार सेनानी ने किया. प्रदर्शन के दौरान सुमन कुमार सेनानी ने कहा कि आये दिन स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों के साथ आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है. हाल ही में रिसौरा पंचायत के तिवारी टोला स्थित नेहा ज्वेलर्स के दुकान पर बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने लूट के नीयत से दुकान पर फायरिंग करने लगें थे.जिसमें दुकानदार बाल-बाल बच गया था. इससे पहले न्यू प्रकाश ज्वेलर्स के दुकानदार से 3 किलों चांदी, 200 ग्राम सोना तथा दो लाख रुपये नकद लूट की घटना हो चुकी है. . उन्होंने कहा कि सरकार को टैक्स स्वर्ण व्यवसायी देते हैं.इसके बाद भी वह असुरक्षित है. सरकार को इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेना होगा. साथ ही जिला प्रशासन को सुरक्षा मुहैया करानी होगी नहीं तो आगे और उग्र आंदोलन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

