सीवान. सोमवार को जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व उनके द्वारा गठित कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी का प्रशिक्षण डॉ आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजित किया गया. जिला पदाधिकारी-सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. उसका दायित्व सबसे पहले शुरू होकर अंत तक रहता है. निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया. उन्होंने स्पष्ट एवं सख्त शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का सभी संबंधित पदाधिकारी सूक्ष्मता से अवलोकन कर लें एवं उसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें. जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करना सभी निर्वाची पदाधिकारी का कर्तव्य है. कर्तव्य के अनुपालन में थोड़ी सी भी चूक पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की जाती है. पीपीटी के माध्यम से नामांकन कार्य, संवीक्षा कार्य, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, व्यय कोषांग, स्वीप कोषांग एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण कोषांग के बारे में की पूरी प्रक्रिया को उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बेहद सूक्षमता से समझाया गया. उन्होंने प्रदान किए गए किट और उसे मौजूद विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता और उसे भरने के तरीके को विस्तार से समझाया. प्रशिक्षण सत्र में जिला स्तरीय बनाए गए सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

