9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्धारित रूट से ही निकलेगा विसर्जन जुलूस

दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शनिवार को एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व ऋषभ आनंद की उपस्थिति में व थानाध्यक्ष छोटन कुमार व सीओ सरफराज अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक हुई.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शनिवार को एसडीपीओ अजय कुमार सिंह व ऋषभ आनंद की उपस्थिति में व थानाध्यक्ष छोटन कुमार व सीओ सरफराज अहमद की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक हुई. बैठक में थाना मोड़ पर यातायात व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित करने की मांग की गयी.थानाध्यक्ष ने समाजसेवियों के साथ मिलकर समस्या का स्वयं समझेंगे और उसका समाधान निकालेंगे.उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के पास वोलिंटयर्स की व्यवस्था होनी चाहिए ,लाइसेंसी जुलूस में शामिल रहें और असामाजिक तत्वों को चिह्नित करें.साथ ही, असामाजिक तत्वों की जानकारी दें. विवाद होते ही पुलिस प्रशासन को सूचित करें. विसर्जन का जुलूस समय से निकालें व निर्धारित रुट पर जुलूस निकालें. पूजा पंडालों में चुनाव संबंधित पोस्टर व बैनर न लगवायें. धार्मिक उन्माद फ़ैलाने को चिह्नित करें व जाति या धार्मिक विद्वेष फ़ैलाने वाले गीत नहीं बजाये.भाजपा नेता सुनील चंद्रवंशी ने दुर्गापूजा में साफ-सफाई की समस्या उठायी.बड़हरिया पुरानी बाजार व तेतहली पूजा पंडाल के पास पुलिस बल की व्यवस्था करने की मांग की.इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, एसआइ नेसार अहमद खान, सरपंच झगरु यादव, रहीमुद्दीन खान, विनोद, कुशवाहा ,इरफान खान, गुड्डू सोनी, राजबलम पर्वत, कमालुद्दीन अहमद, शक्ति सिन्हा, रिंकू तिवारी, मनोज सिंह, सुनील चंद्रवंशी, अशोक सिंह,महताब खान, दाउद खान,फैसल सिद्दीकी ,लक्की बाबू, हरेंद्र सिंह,राजू साह,सरपंच , लियाकत अली , राजकिशोर प्रसाद, मिर्जा बख्तियार ,विजय साह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel