प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज मुख्यालय के सुप्रसिद्ध श्री मौनिया बाबा झंडा मेला में अब कुछ दिन ही रह गए हैं. मौनिया बाबा मेला को राजकीय दर्जा मिलने से मेला की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है. इस वर्ष 22 व 23 अगस्त को मौनिया बाबा मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले अधिकारी तत्पर दिख रहे हैं. मेला के मद्देनजर डीएम-एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं. वहीं इसको लेकर एसडीओ व एसडीपीओ भी बैठक की कई आवश्यक परामर्श दे चुके हैं. जिस- जिस जगह से अखाड़ा निकलनी है वहां भी ग्रामीणों की बैठक हो रही हैं. मेला को कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में मेरे का आयोजन होगा. क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भोजपुरी गायनों से समा बांधेंगे. वहीं नगर पंचायत द्वारा मौनिया बाबा मंदिर को रंगरोगन का कार्य शुरू कर दिया है. मौनिया बाबा मेले का आयोजन सन् 1923 से भादो माह के चतुर्थदर्शी के दिन प्रत्येक वर्ष होता है. पहले मौनिया बाबा मेला स्थान पर पूजा अर्चना करने के बाद विभिन्न जगहों पर भगवान महावीर की पूजा अर्चना की जाती है. फिर शहर में जगह- जगह प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. लोग मौनिया बाबा स्थान बने मिट्टी के लेप को अपने सिर पर लगाते हैं. 12 बजे रात के बाद शहर के विभिन्न मुहल्ले से अखाड़ा निकाला जाता है. फिर दूसरे दिन दोपहर दो बजे से शहर से लेकर महाराजगंज दारौदा प्रखंड से 23 अखाड़े निकाले जाते है. जिसमें हाथी,धोडा, ऊट सहित लोग अपने अपने हाथों में लाठी, डंडा, तलवार लेकर जय हो जय हो उद्धोष के साथ शहर की परिक्रमा करते हुये मौनिया बाबा मेला स्थान पर पहुंचते है. इस बार शहर के राजेन्द्र चौक, नखास चौक, फुलेना शहीद स्मारक, बांटा मोड़, मौनिया बाबा मेला स्थान पर नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

