26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news : पुलिसकर्मियों को भी करना होगा हेलमेट का उपयोग : एसपी

siwan news : समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की

सीवान. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. एसपी ने विगत माह में घटित गंभीर शीर्ष के कांडों की समीक्षा करने व शराब तस्करों की गतिविधियों पर रोक लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने थानावार आपराधिक घटना, उसके विरुद्ध की गयी कार्रवाई, लंबित कांड एवं निष्पादन की प्रगति, कुर्की-जब्ती का तामिला से लेकर विधि-व्यवस्था तक की गहन समीक्षा की. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने विगत माह में घटित गंभीर शीर्ष के अपराधों में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी व आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मिशन वात्सल्य पोर्टल के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एचएचडी मशीन द्वारा वसूली गयी शमन राशि को ससमय राजकोष में जमा कराने व पुलिस बल द्वारा हेलमेट का उपयोग करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. शराब तस्करों की गतिविधियों पर रोक लगाने व शराब बरामदगी के लिए प्रभावी छापेमारी करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये. वहीं सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने इलाके में मुस्तैद रहने एवं हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. सराहनीय कार्य के लिए पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र पुलिस अधीक्षक द्वारा सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी के दौरान जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान में उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में जिले के अलग-अलग थानों के पदाधिकारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel