प्रतिनिधि, महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न पूजा-पंडालों में तैयारी पूरी हो गयी है. शहर के जरती माई मंदिर,कंकारी माई मंदिर, राजेश्वर धाम मंदिर सहित नाखास चौक,थाना रोड़, शहीद स्मारक चौक, बांटा मोड़, राजेंद्र चौक व पकवा ईनार के अलावे अन्य स्थानों पर महा सप्तमी के अवसर पर देवी के पट खोलने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. पूजा-पंडाल पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है. विभिन्न पंडालों को अलग-अलग लूक दिया गया है. कहीं दिल्ली के बिड़ला मंदिर तो कहीं महाकाल मंदिर के रूप में तो कहीं विभिन्न मंदिरों का शक्ल देते हुए पंडाल को आकर्षक बनाया गया है. पंडाल में प्रवेश के लिए महिला और पुरूष भक्तों के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गयी है.महासप्तमी के दिन पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का जत्था माता के दर्शन के लिए यह सिलसिला निकलेगा जो नवी तक जारी रहेगा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित थाना रोड़ के आसपास मूर्तिकारों द्वारा प्रतिमा का निर्माण किया जाता है. मां दुर्गा की प्रतिमा भी बड़ी संख्या में निर्मित हुई है जहां से ग्रामीण इलाकों के पूजा समिति से जुड़े श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर जाते दिखे. माता के जयकारे के साथ अलग-अलग वाहनों से श्रद्धालु प्रतिमा लेकर अपने-अपने पूजा-पंडालों के लिए रवाना होते देखे गये. प्रतिमा ले जाने के कारण थाना रोड़ में पूरे दिन गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

