सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरावे गांव स्थित तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान विनोद शाह के रूप में की गई. विनोद शाह सोमवार की दोपहर स्नान करने के लिए गांव में ही स्थित तालाब में गए थे. जहां स्नान करने के दौरान वे डूब गए. वहां मौजूद बच्चों ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया.इधर मौत के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया हैं. अपराध की योजना बनाते एक गिरफ्तार, दो फरार प्रतिनिधि, सीवान. धनौती थाना क्षेत्र के मकरीयार गांव स्थित खाड़ी से सोमवार को पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे हैं एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव निवासी सिद्धार्थ कुमार है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि मकरियार खाड़ी में दो बाइक से तीन अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं .इसके बाद छापेमारी की गई तो अंधेरे का फायदा उठा कर दो मौके से फायर हो गए. जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड पिस्टल ,दो कारतूस ,एक मोबाइल और दो बाइक बरामद की गई है .वही गिरफ्तार सिद्धार्थ कुमार से उनके साथियों और अपराध के संबंध में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

